7 अगस्त 2023 - 12:08
पाकिस्तान ने ईरान के साथ अरबों डॉलर की गैस पाइपलाइन परियोजना रोकी, अमेरिका के आगे घुटने टेके

गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से तीन अरब डॉल के लोन के लिए बातचीत कर रहा है। माना जा रहा है कि आईएमएफ से डील में कोई परेशानी ना हो, इसलिए पाकिस्तान, ईरान गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट से बाहर निकल गया है।


पाकिस्तान ने एक बार फिर अमेरिका के आगे घुटने टेकते हुए पडोसी देश ईरान को अरबों डॉलर की गैस पाइपलाइन परियोजना में धोखा देते हुए खुद को इस से अलग कर लिया है।

पाकिस्तान तब तक इस परियोजना पर आगे नहीं बढ़ पाएगा, जब तक ईरान को अमेरिकी प्रतिबंधों से राहत नहीं मिल जाती या फिर अमेरिका चुपचाप, पाकिस्तान को इसकी मंजूरी नहीं दे देता।

अमेरिका के दबाव के चलते पाकिस्तान ने यह फैसला लिया है। ईरान के साथ गैस पाइपलाइन योजना के तहत पाकिस्तान को सस्ती गैस मिलनी थी, लेकिन ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर अमेरिकी प्रतिबंधों के चलते पाकिस्तान इस परियोजना से पीछे हट गया है।

 गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से तीन अरब डॉल के लोन के लिए बातचीत कर रहा है। माना जा रहा है कि आईएमएफ से डील में कोई परेशानी ना हो, इसलिए पाकिस्तान, ईरान गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट से बाहर निकल गया है। पहले इस गैस पाइपलाइन परियोजना में भारत भी शामिल था लेकिन बाद में भारत इस डील से बाहर आ गया था।