AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
गुरुवार

3 अगस्त 2023

5:39:13 pm
1384602

ईरान विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियन, राष्ट्रपति की ओर से बधाई।

ईरान के राष्ट्रपति ने ईरानी टीम को विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियन बनने पर बधाई दी है।

अपने संदेश में, इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहिम रईसी ने तुर्की में विश्व जूनियर कुश्ती चैम्पियनशिप जीतने के लिए राष्ट्रीय जूनियर कुश्ती टीम को बधाई दी और बहादुर पहलवानों, कोचों और टीम में शामिल सभी लोगों को धन्यवाद दिया। उनकी आगे की सफलता के लिए प्रार्थना की।

 सैयद इब्राहिम रईसी ने कहा कि विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हमारे देश के युवाओं की लगातार सफलता इस देश और क्षेत्र के युवाओं की ऊर्जा और क्षमताओं को दर्शाती है और हमारे प्रोत्साहन और समर्थन से अन्य खेल क्षेत्रों में भी उन्हें लगातार सफलता मिलेगी।

बता दें कि वर्ल्ड जूनियर रेसलिंग चैंपियनशिप 31 जुलाई से 2 अगस्त तक तुर्की के इस्तांबुल में आयोजित की गई थी। इन प्रतियोगिताओं में पयाम अहमदी ने 48 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक, अहमदरेज़ा मोहम्मदियान ने 71 किग्रा वर्ग में रजत पदक, अली रेज़ा अमीरी ने 45 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक और अमीर हुसैन अब्दुल्ली ने  110 किलो वर्ग में कांस्य पदक जीता।

टीम रैंकिंग में ईरान ने 113 अंकों के साथ चैंपियनशिप जीती। जबकि आज़रबाइजान 108 और जॉर्जिया 96 अंकों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।