17 जुलाई 2023 - 07:39
ईरान ने रचा इतिहास, U-21 टीम ने जीता वॉलीबॉल विश्व कप

पांचवें राउंड में ईरानी टीम ने इटालियन टीम को संभलने का समय नहीं दिया और 9 के मुकाबले 15 से जीत हासिल कर विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया।


बहरैन में आयोजित अंडर-21 वॉलीबॉल वर्ल्ड कप में ईरानी टीम ने इतिहास रचते हुए जीत का परचम लहराया है। फाइनल मुकाबले में ईरान ने इटली को दो-तीन से हराकर खिताब अपने नाम किया.

पांच राउंड के मैच का पहला सेट ईरान ने 25 - 21 से जीता।

दूसरे राउंड में ईरानी टीम ने गलतियां कीं और खराब सर्विस के कारण कई अंक गंवा दिए, जिसके कारण इटली ने यह सेट 25-23 से जीत लिया।

तीसरे राउंड में भी ईरान का प्रदर्शन ख़राब रहा और यूरोपीय टीम ने तीसरा सेट 23 के मुकाबले 25 से जीत लिया।

चौथे राउंड में ईरानी टीम ने शानदार वापसी की और 25-16 से मैच जीतकर मुकाबला बराबर कर लिया।

पांचवें राउंड में ईरानी टीम ने इटालियन टीम को संभलने का समय नहीं दिया और 9 के मुकाबले 15 से जीत हासिल कर विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया।