ग़ौरतलब है कि फ़ार्स खाड़ी सहयोग परिषद और रूस के विदेश मंत्रियों की हालिया मास्को बैठक में तीन द्वीपों, तुंबे कूचक, तुंबे बुज़ुर्ग और अबू-मूसा के मुद्दे के यूएई द्वारा शांतिपूर्ण समाधान के प्रयासों और द्विपक्षीय वार्ता का समर्थन किया गया था।
शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के ख़ुतबों में सैयद मोहम्मद हुसैन अबूतुराबी फ़र्द ने कहाः तेहरान और मास्को के रणनीतिक संबंधों के मद्देनज़र, ईरानी राष्ट्र रूस से यह अपेक्षा करता है कि वह इन तीन द्वीपों के बारे में अपने हालिया रुख़ में तुरंत सुधार करे।
तेहरान के इमामे जुमा ने ईदे मुबाहिला का ज़िक्र करते हुए कहा कि मुहाबिला की ऐतिहासिक घटना हमें ज्ञान और सही पहचान का पाठ पढ़ाती है।
मुबाहिला की घटना, 24 ज़िलहिज्जा, हिजरी के नवें साल में घटी थी, जिसका ज़िक्र क़ुराने मजीद के सूरए आले इमरान की मुबाहिला नामक आयत में मौजूद है। msm
342/