21 जून 2023 - 10:46
प्रतिरोध के मोर्चे ने शक्ति का संतुलन बदल दियाः राष्ट्रपति रईसी+फ़ोटोज़

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति का कहना है कि प्रतिरोध के मोर्चे ने शंक्ति के संतुलन को बदल दिया है।

राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने हमास के पोलित ब्यूरो चीफ़ इस्माईल हनिया और उनके साथ आए उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाक़ात में कहा कि आज प्रतिरोध का मोर्चा, न केवल क़ब्ज़े वाले क्षेत्रों में, बल्कि दूसरे क्षेत्रों यहां तक कि अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्रों में भी, शक्ति के संतुलन को बदल रहा है।

उनका कहना था कि प्रतिरोध ने अपने पक्ष में और वर्चस्ववादी व्यवस्था के नुक़सान में हालात बदल लिए हैं। राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने कहा कि हालिया सफलताएं इस बात का चिन्ह हैं कि आज प्रतिरोध के हाथ में सफलता की कुंजी है।

राष्ट्रपति का कहना था कि निशानियां इस बात की गवाही दे रही हैं कि आज प्रतिरोध का मोर्चा हर ज़माने से ज़्यादा शक्तिशाली और इस मोर्चे के दुश्मन हर ज़मान से ज़्यादा कमज़ोर हो चुके हैं।

राष्ट्रपति रईसी ने कहा कि प्रतिरोध के मोर्चे की सफलताओं ने इसी तरह यह भी साबित कर दिया कि ज़ायोनी अपनी प्रतिरोधक शक्ति का जो ढिंढोरा पीटते थे और जिसके बारे में लंबे लंबे दावे करते थे, वे हक़ीक़त नहीं हैं।

इस मुलाक़ात में इमास के पोलित ब्यूरो के चीफ़ इस्माईल हनिया ने फ़िलिस्तीनी जनता का भरपूर समर्थन करने पर ईरान की सरकार और जनता का आभार व्यक्त किया। (AK)

342/