21 जून 2023 - 10:34
अमरीका और यूरोप की ग़लत नीतियों की वजह से पलायन बढ़ रहा हैः ईरान

ईरान का कहना है कि पश्चिमी देशों की ओर पलायन का मुख्य कारण अमरीका और पश्चिम की ग़लत नीतियां हैं।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने अमरीका और यूरोपीय देशों की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि पश्चिमी देशों की ओर पलायन की मुख्य वजह अमरीका और यूरोप की ग़लत नीतियां हैं।

ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने कहा कि यूनान के तट के निकट सैकड़ों शरणार्थियों के साथ होने वाली घटना, दुखद है जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित सैकड़ों शरणार्थी समुद्र में डूब गये।

उन्होंने ट्वीट कर घटना पर खेद जताया और मारे गये लोगों के परिजनों के साथ हमदर्दी ज़ाहिर की और पश्चिमी देशों की आलोचना करते हुए लिखा कि यूरोप शरणार्थियों के बारे में अपनी ज़िम्मेदारियों से लापरवाही बरत नहीं सकता।

उन्होंने पलायनकर्ताओं के पलायन की वजह बयान करते हुए कहा कि अमरीका और यूरोप की ग़लत नीतियों की वजह से एशिया और अफ़्रीक़ा के लोग पश्चिमी देशों की ओर जाने पर मजबूर हो रहे हैं। (AK)

342/