AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
बुधवार

31 मई 2023

11:01:58 am
1370064

जायोनी राष्ट्रपति आज़रबाइजान गणराज्य पहुंचे

इस्राईल के राष्ट्रपति इस्हाक हरत्ज़ोग ने आज़रबाइजान गणराज्य की यात्रा पर रवाना होने से पहले बिन गोरियन हवाई अड्डे पर पत्रकारों से वार्ता में आज़रबाइजान गणराज्य को इस्राईल का मित्र देश बताया।

इस्राईली राष्ट्रपति दो दिवसीय यात्रा पर बाकू पहुंचे हैं जहां वे आज़रबाइजान गणराज्य के राष्ट्रपति इल्हाम अलीओफ से भेंटवार्ता करेंगे। सूत्रों के अनुसार आज़रबाइजान गणराज्य और इस्राईल के बीच सहकारिता को मजबूत करने के लक्ष्य से कुछ समझौतों पर हस्ताक्षर भी हो सकते हैं।

इस्राईली राष्ट्रपति ने आज़रबाइजान गणराज्य को एक मित्र देश बताया और कहा कि वह सहकारिता के क्षेत्र में इस्राईल का बहुत महत्वपूर्ण दोस्त देश है, वह ईरान का पड़ोसी देश है जो क्षेत्र में सकारात्मक भूमिका निभा रहा है।

इसी प्रकार इस्राईल के दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों ने आज़रबाइजान गणराज्य की सराहना में कहा है कि आज़रबाइजान गणराज्य एक शिया देश है जिसने जारी वर्ष में अपना दूतावास तेलअवीव में खोला है और वह इस्राईल के साथ संबंधों को मजबूत बनाने का प्रयास करता रहेगा।

यरुशलम पोस्ट के अनुसार जारी वर्ष के मार्च महीने में आज़रबाइजान गणराज्य ने इस्राईल में अपना दूतावास खोला है जबकि बाकू में इस्राईल ने अपना दूतावास वर्ष 1993 से खोल रखा है। MM

342/