AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
रविवार

21 मई 2023

3:18:18 pm
1367606

ट्रम्प वापस फिर सत्ता में आ सकता हैः क्लिटन

अमरीका की पूर्व विदेशमंत्री, सत्ता में ट्रम्प की वापसी को लेकर चिंतित दिखाई दे रही हैं।

हिलैरी क्लिंटन कहती हैं कि डोनाल्ड ट्रम्प यदि सत्ता में वापस आता है तो फिर अमरीका में लोकतंत्र समाप्त हो जाएगा।

अमरीका के भूतपूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी तथा इस देश की पूर्व विदेश मंत्री हिलैरी क्लिटन ने एक साक्षात्कार में कहा है कि ट्रम्प की अगर वाइट हाउस में वापसी होती है तो फिर यह संयुक्त राज्य अमरीका में लोकतंत्र की समाप्ति होगी। 

उन्होंने फाइनेंशियल टाइम्स को दिये साक्षात्कार में कहा कि वैसे तो डोनाल्ड ट्रम्प की सत्ता में वापसी की संभावना कम ही है किंतु यदि वह आ जाता है तो फिर अमरीका में लोकतंत्र लगभग समाप्त हो जाएगा।

इसी के साथ अमरीका की पूर्व विदेशमंत्री हिलैरी क्लिंटन ने यह भी कहा कि ट्रम्प के आने से यूक्रेन समाप्त हो जाएगा और वह हमको नेटो से निकाल लेगा।  इससे पहले अमरीका के पूर्व न्यायमंत्री विलयम बार ने कहा था कि ट्रम्प के भीतर सत्ता के संचालन की योग्यता नहीं है और उसमें आवश्यक शालीनता भी नहीं पाई जाती। 

इसी के साथ हिलैरी क्लिंटन ने कहा कि अधिक आयु के कारण अगले चुनाव को लेकर लोग, जो बाइडेन को लेकर चिंतित हैं तो यह स्वभाविक सी बात है। उल्लेखनीय है कि अमरीका में 5 नवंबर 2024 को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव आयोजित करवाए जाएंगे।

342/