AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
शनिवार

20 मई 2023

3:03:00 pm
1367279

अंसारुल्लाह ने जेद्दा घोषणापत्र को ख़ारिज कर दिया

यमन के जनांदोलन अंसारुल्लाह के राजनैतिक विभाग के प्रमुख ने जेद्दा में अरब देशों की कांफ़्रेंस के घोषणापत्र की आलोचना करते हुए कहा कि यह घोषणापत्र वास्तविकता के विपरीत है।

रशा टूडे की रिपोर्ट के अनुसार यमन के जनांदोलन अंसारुल्लाह के राजनैतिक विभाग के प्रमुख मुहम्मद अली अलहूसी ने अपने ट्वीट में जेद्दा में होने वाली अरब देशों की कांफ़्रेंस के घोषणात्र को वास्तविकता और सच्चाई के विपरीत क़रार देते हुए इसे रद्द कर दिया और कहा कि यह अगर वास्तविक क़दम होता तो उस पर सबकी सहमति होती और उसके अनेक बिन्दुओं पर तुरंत अमल किया जाता।

मुहम्मद अली अलहूसी ने कहा कि सबसे पहले तो जेद्दा में सारे सशस्त्र गुटों का समर्थन ख़त्म करके उन सबका बजट फ़िलिस्तीनियों को दिया जाता और इस कांफ़्रेंस के सदस्य देशों में से अगर कोई प्रतिबद्धता न करता तो उसके सारे बैंक एकाउंट, व्यापारिक और आर्थिक सहयोग रोक दिया जाता। उन्होंने कहा कि अरब देशों के अरब देशों की इस बैठक के घोषणापत्र से पता चलता है कि यह शांति की स्थापना नहीं चाहते। (AK)

 

342/