AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
शुक्रवार

19 मई 2023

3:40:31 pm
1366995

यूक्रेन ने क्रीमिया में रूसी ठिकानों पर किया ड्रोन विमानों से हमला, बाख़मोत में भी लड़ाई तेज़ हुई

क्रीमिया के प्रशासन ने शुक्रवार को बताया है कि यूक्रेन ने रूसी ठिकानों पर ड्रोन विमानों से हमला किया है। दूसरी ओर यूक्रेन की सेना ने कहा है कि रूस ने आज सुबह फिर मिसाइल फ़ायर किए हैं।

क्रीमिया के स्थानीय प्रशासन का कहना है कि यूक्रेन की ओर से हमले के लिए आने वाले कम से कम चार ड्रोन विमानों को मार गिराया गया है।

इससे पहले क्रीमिया में एक घटना यह भी हुई कि एक रेलवे लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही रोकनी पड़ गई क्योंकि रेल की पटरी को कुछ जगहों पर किसी ने नुक़सान पहुंचाया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह काम यूक्रेन की सरकार के इशारे पर हुआ है।

यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि इस रेलवे लाइन को रूसी सैनिक उपकरणों की सप्लाई के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था।

इन सारी घटनाओं के बीच यह सूचना भी मिली है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदमीर ज़ेलेन्स्की ने एक फ़रमान जारी करके क्रीमिया लिब्रेशन समिति बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

ज़ेलेन्स्की इससे पहले भी कह चुके हैं कि हमारी फ़ोर्सेज़ उन सभी इलाक़ों को वापस लेने के लिए तैयार हैं जिन पर रूस ने क़ब्ज़ा कर लिया था और इसमें क्रीमिया का इलाक़ा भी शामिल है जिस पर रूस ने 2014 में क़ब्ज़ा किया।

बाख़मोत में भी लड़ाई तेज़ है। यहां कई महीनों से लड़ाई चल रही है। रूस समर्थक वागनर फ़ोर्सेज़ ने कहा है कि शहर के दक्षिणी भाग में लड़ाई चल रही है और इस रणनैतिक शहर पर पूरी तरह नियंत्रण करने की कोशिश जारी है। वागनर फ़ोर्सेज़ का कहना है कि एक दो दिन के भीतर इस शहर पर हम पूरी तरह नियंत्रण कर सकते हैं।

342/