18 मई 2023 - 17:33
हज दुनिया भर मे फैले अहंकार, अविश्वास और अत्याचार के खिलाफ  एकका का अहम मक़सद है।

हज विश्व मे फैले अहंकार, अविश्वास और अत्याचार के खिलाफ इस्लामी उम्मत की एकता का एक महत्वपूर्ण मक़सद है

सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह ख़ामेनई ने हज कमेटी के अफ़सरों कार्यकर्ताओं और कुछ हाजियों से मुलाक़ात में हज की फ़िलासफ़ी को बताते हुए कहा कि हज विश्व मे फैले अहंकार, अविश्वास और अत्याचार के खिलाफ इस्लामी उम्मत की एकता का एक महत्वपूर्ण मक़सद है 

उन्होंने हज के बारे में सही दृष्टिकोण और इस महत्वपूर्ण कर्तव्य की सही समझ पर जोर देते हुए कहा कि हज एक वैश्विक, और सांस्कृतिक विषय है और इसका लक्ष्य मुस्लिम उम्मत का विकास, मुसलमानों के दिलों को एक साथ लाना है। और अत्याचार, अहंकार और मानवीय और गैर-मानवीय मूर्तियों के खिलाफ इस्लामी उम्मत की एकता है।

सुप्रीम लीडर ने कुरान की आयतों की रौशनी में दलील पेश करते हुए कहा कि काबे को मानव समाज के निर्माण को बनाए रखने का साधन घोषित किया और हज के दुनयावी और आख़ेरत के फ़ायदे की ओर इशारा करते हुए कहा कि यदि हज न हो तो इस्लामी उम्मत बिखर जाएगी।