AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शनिवार

13 मई 2023

2:22:21 pm
1365337

तुर्की में चुनाव से पहले अमरीका के ख़िलाफ़ नेताओं ने की बयानबाज़ी।

तुर्की में कल होने वाले आम चुनाव से पहले अर्दोग़ान और उनके कैबिनेट साथियों के साथ साथ तुर्की के सत्ताधारी दल के नेताओं ने अमेरिका के खिलाफ बयानबाज़ी तेज़ कर दी है।

तुर्की में कल होने वाले आम चुनाव से पहले अर्दोग़ान और उनके कैबिनेट साथियों के साथ साथ तुर्की के सत्ताधारी दल के नेताओं ने अमेरिका के खिलाफ बयानबाज़ी तेज़ कर दी है। 

जहाँ अर्दोग़ान को चुनौती दे रहे कमाल कलीचदार ने रूस पर तुर्क चुनाव को प्रभावित करने के आरोप लगाते हुए यूरोप से रिश्ते बढ़ाकर रूस पर पाबंदी लगाने तक की बात कही वहीँ अर्दोग़ान और उनके कैबिनेट साथियों ने अमेरिका पर आरोप लगाया है कि वह तुर्क चुनावों में दखल दे रहा है। 

तुर्की की कमान संभाल रही जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी के प्रमुख नेता अहमद बरात चूनकार ने अमेरिका पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि अमेरिका हमसे अपने किसी राज्य की तरह बर्ताव कर रहा है। अहमद ने कहा कि अमेरिका हम पर दबाव बना रहा है कि हम रूस से खरीदे गए मिसाइल डिफ़ेंस सिस्टम S400 को यूक्रेन भेज दें यह हमारी आज़ादी और संप्रभुता पर हमले के अलावा और कुछ नहीं है। 

बता दे कि इस से पहले तुर्क विदेश मंत्री मौलूद चावोश ओग़लू ने भी कहा था कि अमेरिका हम पर दबाव बना रहा है कि हम रूस का अत्याधुनिक मिसाइल डिफ़ेंस सिस्टम S-400 यूक्रेन भेज दें। ओग़लू ने कहा कि हमने इस दबाव में झुकने से इंकार कर दिया और अमेरिका की ऐसी किसी भी बात को मानने से साफ मना कर दिया है ,

अहमद ने इस घटना पर रिएक्ट करते हुए कहा कि यह हमारी आज़ादी और संप्रभुता पर हमला है हम एक आज़ाद देश हैं और अपने अहम् और रणनीतिक फैसले अपने देश के हितों के हिसाब से लेंगे। हम अमेरिका की कोई रियासत हैं न ही उसके इशारों पर नाचने वाली कठपुतली, ऐसी कोई भी मांग हमारे लिए क़ाबिले क़ुबूल नहीं है।

ग़ौर तलब है कि अमेरिका 2017 से ही रूस और तुर्की के बीच हुए S400 समझौता का कट्टर विरोधी रहा है जबकि तुर्की ने अमेरिका से एयर डिफ़ेंस सौदे पर अंतिम मोहर न लगने के बाद रूस से S400 खरीदने के सौदे पर दस्तखत किये थे।