AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शुक्रवार

12 मई 2023

2:48:35 pm
1365026

पश्चिम एशिया में बड़ी ताक़त के रूप में क़दम जमा रहा है ईरान, अमरीका नहीं रहेगा सुपर पावर।

मेजर जनरल याह्या रहीम सफवी ने अमेरिका के दिन ब दिन कमज़ोर होने की ओर इशारा करते हुए कहा कि अमेरिका अब महाशक्ति नहीं रह जाएगा वह दिन गए जब अमेरिका सुपर पावर था। अमेरिका और इस्राईल हर दिन के साथ कमज़ोर हो रहे हैं। जब कि ईरान तेज़ी से पश्चिमी एशिया की यह अहम् शक्ति के रूप में उभर रहा है।

ईरान के इस्लामी इंक़ेलाब के सुप्रीम लीडर हज़रत आयतुल्लाह सय्यद अली ख़ामेनेई के सैन्य सलाहकार मेजर जनरल याह्या रहीम सफवी ने अमेरिका के दिन ब दिन कमज़ोर होने की ओर इशारा करते हुए कहा कि अमेरिका अब महाशक्ति नहीं रह जाएगा वह दिन गए जब अमेरिका सुपर पावर था। अमेरिका और इस्राईल हर दिन के साथ कमज़ोर हो रहे हैं। जब कि ईरान तेज़ी से पश्चिमी एशिया की यह अहम् शक्ति के रूप में उभर रहा है। 

ईरान के डिप्टी कमांडर इन चीफ मेजर जनरल याह्या रहीम सफवी ने कहा कि इकोनॉमी और कल्चर पर आधारित आज की दुनिया के पावर सेंटर तेज़ी से बदल रहे हैं। पश्चिम के मुक़ाबले आज पूर्वी दुनिया में ताक़त के नए केंद्र उभर रहे हैं। इस सदी में बड़ा बदलाव आ रहा है और हम सब बदलाव के इस दौर का हिस्सा हैं। 

उन्होंने कहा कि ईरान पश्चिमी एशिया की एक अहम् ताक़त के रूप में उभर रहा है हमे उम्मीद है कि अगले 20 बरस के अंदर अंदर हम पश्चिमी एशिया की एक बड़ी ताक़त होंगे। 

मेजर जनरल याह्या रहीम ने कहा कि आज अमेरिका और इस्राईल पतन की ओर बढ़ रहे हैं। अमेरिका ने फारस की खाड़ी से निकलना शुरू कर दिया है। सीरिया और पश्चिमी एशिया से क़दम पीछे खींचने के साथ साथ अमेरिका को अफ़ग़ानिस्तान और इराक से निकलने के लिए मजबूर होना पड़ा।