AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
बुधवार

10 मई 2023

9:49:27 am
1364419

कनाडा और चीन के बीच कूटनैतिक तनाव, कूटनयिकों के निष्कासन का एलान

चीन ने कनाडा की ओर से चीनी कूटनयिक को देश से निकाले जाने की प्रतिक्रिया में शंघाई में तैनात कनाडाई कूटनयिक जेनीफ़र लालोन्डवे को को देश से निकालने का एलान किया है।

एएफ़पी की रिपोर्ट के अनुसार बीजिंग में चीनी विदेश मंत्रालय ने आनलाइन प्रकाशित ने वाले एक अंग्रेज़ी बयान में कनाडा की कूटनयिक को अप्रिय तत्व घोषित करते हुए कहा कि चीन के पास अभी और प्रतिक्रिया का अधिकार सुरक्षित है।

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार शंघाई में तैनात कनाडाई कूटनयिक जेनीफ़र लालोन्डवे को 13 मई तक चीन छोड़ने का आदेश दिया गया है। बयान में कहा गया है कि चीन कनाडा से चीनी कूटनयिक को निकाले जाने की कड़े शब्दों में निंदा करता है और कनाडा पर अपनी कड़ी आपत्ति जताता है।

बयान में कहा गया है कि कनाडा के अनैतिक क़दम के जवाब में चीनने शंघाई में कनाडा के काउंसलेट की काउंसिल जनरल जेनीफ़र लालोन्डवे को अप्रिय तत्व घोषित करने का फ़ैसला करता है।

इससे पहले कनाडा ने कहा था कि वह एक चीनी कूटनयिक को देश से निकाल रहा है जिन पर आरोप है कि उन्होंने बीजिंग की आलोचना करने वाले एक कनाडाई सांसद को डराने धमकाने की कोशिश की थी।

कनाडा में तैनात चीनी कूटनयिक कार जाव वी को देश से निकालने के बारे में कनाडा की विदेश मंत्री मिलानिया जोली ने एक बयान में कहा कि हम अपने अंदरूनी मामलों में किसी बाहरी हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उनका कहना था कि हम अपने इस संकल्प का अडिग हैं कि हमारे लोकतंत्र की रक्षा बेहद अहम है। उन्होंने कहा कि कनाडा में विदशी कूटनयिको को चेतावनी दे दी गई है कि अगर वे इस तरह के रवैए में लिप्त हुए तो उन्हें घर भेज दिया जाएगा।

चीन कनाडा के बीच 2018 में संबंध उस समय तनावपूर्ण हो गए थे जब कनाडा ने चीनी कंपनी हुआवी के एक वरिष्ठ अधिकारी को गिरफ़तार कर लिया था जिसके बाद चीन ने दो कनाडाई नागरिकों को गिरफ़तार कर लिया था। बाद में तीनों को रिहा कर दिया गया लेकिन तनाव ख़त्म नहीं हुआ।

342/