AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
मंगलवार

2 मई 2023

2:04:34 pm
1362013

सैनिक कार्यों के लिए अमेरिका को अपनी भूमि के प्रयोग की अनुमति नहीं देंगेः जूनियर

फिलिप्पीन के राष्ट्रपति ने अपने अमेरिकी समकक्ष से मुलाकात से पहले कहा है कि वह सैनिक कार्यों के लिए अमेरिका को अपने देश की भूमि के प्रयोग की अनुमति नहीं देंगे।

फिलिप्पीन के राष्ट्रपति फर्डिनांड मार्कोस जूनियर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वह अमेरिका को इस बात की अनुमति नहीं देंगे कि दूसरे देशों पर हमले के लिए वह फिलिप्पीन का प्रयोग एक ठिकाने के रूप में करे।

ज्ञात रहे कि इस समय फिलिप्पीन में अमेरिका और फिलिप्पीन दोनों के 5 संयुक्त सैन्य अड्डे हैं और क्षेत्र में फिलिप्पीन अमेरिका का सबसे पुराना घटक और इसी प्रकार अमेरिका से सबसे अधिक सैनिक सहायता हासिल करने वाला देश है।

मार्कोस ने वाशिंग्टन जाने से पहले विमान में पत्रकारों से वार्ता में कहा कि हम किसी भी एसी भड़काऊ कार्यवाही की अनुमति नहीं देंगे जिसमें फिलिप्पीन को शामिल होना पड़े, हम इस बात की अनुमति नहीं देंगे कि फिलिप्पीन का प्रयोग एक सैनिक छावनी के रूप में किया जाये।

पिछली जनवरी में फिलिप्पीन ने चार अन्य सैनिक ठिकानों को अमेरिकी सैनिकों के अधिकार में देने में सहमति जताई थी। अमेरिका और फिलिप्पीन के मध्य जो सैनिक समझौते हुए हैं उनके अनुसार अमेरिकी सैनिक हमेशा फिलिप्पीन में नहीं रहेंगे।

अमेरिका अपने सैनिकों को फिलिप्पीन के लूज़ोन और इस देश के उत्तर में तैनात करना चाहता है क्योंकि अमेरिका के लिए इन जगहों से ताइवान और दक्षिणी चीन सागर पर निगरानी आसान हो जायेगी।

अभी हाल ही में फिलिप्पीन में चीनी दूतावास ने अमेरिका और फिलिप्पीन के बीच होने वाली सैनिक सहकारिता के संबंध में चेतावनी दी और कहा है कि यह सहकारिता अमेरिकी हितों के परिप्रेक्ष्य में हो रही है। MM

342/