AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
रविवार

23 अप्रैल 2023

5:46:01 pm
1359921

क्या अब जापान, उत्तर कोरिया के मिसाइल को मार गिराएगा?

उत्तर कोरिया इस हफ्ते अपना पहला जासूसी सैटेलाइट लॉन्च करने वाला है। इससे पहले जापान ने अपनी सेना को देश की वायु सीमा का उल्लंघन करने वाले किसी भी तरह के उपकरण को तबाह करने का आदेश जारी कर दिया है।

शनिवार को जापान के मंत्री यासुकाज़ू हमादा ने सेल्फ़ डिफेंस फ़ोर्सेस से कहा है कि वायु सीमा में घुसने वाले किसी भी मिसाइल को मार गिराने के लिए तैयार रहें।

जापान टाइम्स के मुताबिक़, उत्तर कोरिया कई बार नियमों के ख़िलाफ़ सैटेलाइट और मिसाइल लॉन्च कर चुका है। इसके बावजूद, किसी ने भी उसके मिसाइलों को इंटरसेप्ट करने या गिराने की कोशिश नहीं की है।

वहीं जानकार सूत्रों का कहना है कि अगर जापान ने उत्तर कोरिया के सैटेलाइट या मिसाइल को निशाना बनाने का प्रयास किया तो इससे दोनों देशों के बीच युद्ध भी छिड़ सकता है।

वहीं अगर जापान का मिसाइल सिस्टम उत्तर कोरिया के मिसाइल को इंटरसेप्ट करने में नाकाम रहा तो इससे जापान की सुरक्षा क्षमता पर सवाल उठेंगे। इसके साथ ही अमरीका पर भी सवाल उठेगा, जो जापान को सुरक्षा उपलब्ध कराने की गारंटी देता है।

हाल ही में उत्तर कोरिया ने पहली बार सॉलिड फ्यूल वाले इंटर कॉन्टिनेंटल मिसाइल का सफल परीक्षण किया था। इसके परीक्षण के दौरान, जापान में अलर्ट जारी किया गया था और उत्तरी इलाक़े से लोगों को निकालने के भी आदेश जारी कर दिए गए थे। msm

342/