AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शनिवार

8 अप्रैल 2023

6:13:02 pm
1356921

सऊदी अरब में आयोजित क़ुरआनी कंप्टीशन में ईरानी क़ारी ने जीता पहला पुरस्कार। video

ईरानी क़ारी यूनुस शाह मुरादी ने अपने सऊदी प्रतिद्वन्दी को शिकस्त देते हुए पहला स्थान प्राप्त किया।

अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना की रिपोर्ट के अनुसार ईरान और सऊदी अरब के बीच संबंधों में सुधार के बाद पहला नतीजा कल्चरल मैदान में देखने को मिला जब सऊदी अरब में आयोजित इंटरनेशनल क़ुर्आनी कंप्टीशन में हिस्सा ले रहे अनेक देशों के क़ारियों के बीच पहला ईनाम जीतने में एक ईरानी नौजवान क़ारी को कामयाबी मिली।

ईरानी क़ारी यूनुस शाह मुरादी ने अपने सऊदी प्रतिद्वन्दी को शिकस्त देते हुए पहला स्थान प्राप्त किया।

गौरतलब है कि सऊदी अरब में इतरुल कलाम नामक क़ुरआनी प्रतिभा प्रतियोगिता का दूसरा दौर आयोजित हुआ जिसमें कई देशों के क़ारियों ने हिस्सा लिया। मिस्र, सऊदी अरब सहित कई अन्य देशों के विश्व विख्यात जजों ने तमाम क़ारियों के बीच ईरानी नौजवान यूनुस शाह मुरादी को पहले पुरस्कार का हक़दार माना।

ईरानी क़ारी यूनुस शाह मुरादी ने सऊदी मनोरंजन समिति के प्रमुख तुर्की आलुश्शेख़ के हाथों आठ लाख डालर (साढ़े छ: करोड़ भारतीय रुपए) का पुरस्कार प्राप्त किया।