यह हेलीकॉप्टर मियाको द्वीप पर वायुसेना अड्डे से उड़ान भरने के मात्र 10 मिनट बाद राडार से लापता हो गया और माना जाता है कि वह मियाको और इराबू द्वीप के बीच लापता हो गया था।
इस हेलीकाप्टर को ढूंढने का काम जारी है। जापान के समुद्री क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान एक इस्तेमाल नहीं हुई "लाइफबोट" एक दरवाजा और अन्य अवशेष मिले हैं। समझा जा रहा है कि यह अवशेष समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त जापानी सेना के हेलीकॉप्टर ब्लैक हॉक के हैं जिसमें चालक दल के 10 सदस्य सवार थे। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
जापान के रक्षा मंत्री यासुकाजु हमदा ने पत्रकारों से कहा कि तलाशी अभियान शुक्रवार को भी जारी है और अब तक चालक दल का कोई सदस्य नहीं मिला है। हमदा ने कहा कि उन्होंने दुर्घटना को गंभीरता से लिया है।
उन्होंने कहा कि जो 10 लोग अब भी लापता हैं उन्हें बचाने के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे और इस क्षति के असर से संबंधित सभी सूचनाएं जुटा रहे हैं।
सेना के अधिकारियों ने कहा कि तटरक्षक गश्ती जहाजों ने इस्तेमाल नहीं हुई एक ‘लाइफबोट’ बरामद की जिसकी क्रम संख्या लापता हेलीकॉप्टर के लाइफबोट की संख्या से मिलती है। इसके अलावा संभावित दुर्घटनास्थल के पास से एक दरवाजा बरामद किया गया है जो समझा जा रहा है कि लापता हेलीकॉप्टर का ही है। MM
342/