AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
बुधवार

29 मार्च 2023

5:31:45 pm
1354852

बिन सलमान ने ईरान और सऊदी रिश्ते बहाल होने में जिनपिंग का अदा किया शुक्रिया। रमज़ान में होगी बैठक।

दोनों देशों के आपसी रिश्तों को और मज़बूत करने और आपसी सहयोग बढ़ाने की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए मोहम्मद बिन सलमान ने ईरान और सऊदी अरब के बीच रिश्ते बहाल करने में बीजिंग के किरदार को सराहते हुए शी जिनपिंग का शुक्रिया अदा किया।

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से टेलीफोन पर बात करते हुए सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने ईरान सऊदी अरब के रिश्ते बहाल करने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है। 

दोनों देशों के आपसी रिश्तों को और मज़बूत करने और आपसी सहयोग बढ़ाने की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए मोहम्मद बिन सलमान ने ईरान और सऊदी अरब के बीच रिश्ते बहाल करने में बीजिंग के किरदार को सराहते हुए शी जिनपिंग का शुक्रिया अदा किया। 

राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी आरा देशों और खास कर खाड़ी सहयोग परिषद् के सदस्य देशों और मीडिल ईस्ट के कई दूसरे देशों के साथ बीजिंग के रिश्ते मज़बूत करने के लिए सऊदी अरब की मदद का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि हम तेहरान और रियाज़ के रिश्ते मज़बूत बनाने के लिए काम करते रहेंगे और दोनों देशों के बीच बातचीत की हिमायत करते हैं। राष्ट्रपति जिनपिंग ने कहा कि हमे उम्मीद है कि दोनों देश अच्छे पड़ोसी की तरह बर्ताव करेंगे और बीजिंग में हुई बातचीत की बुनियाद पर अपने रिश्तों को सुधारना जारी रखेंगे। 

जिनपिंग और मोहम्मद बिन सलमान ने दोनों देशों के बीच सहयोग के नए मैदान तलाशने और बीजिंग रियाज़ की साझेदारी बढ़ाने पर ज़ोर देते हुए कहा कि हम अपने हितों को देखते हुए एक दूसरे से जुड़े हुए मसलों में एक दूसरे का भरपूर साथ देंगे। 

वहीँ ईरान और सऊदी रिश्तों को मज़बूती देने के मक़सद से दोनों देशों के विदेश मंत्री माहे रमज़ान के दौरान मुलाक़ात करेंगे। सऊदी अरब की आधिकारिक न्यूज़ एजेंसी ने इस बारे में खबर देते हुए कहा कि ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान और उनके सऊदी समकक्ष फैसल बिन फरहान ने माहे रमजान में मुलाक़ात करने का फैसला किया है। 

इस रिपोर्ट के मुताबिक़ दोनों नेताओं ने पहली फुर्सत में मुलाक़ात और एक दूसरे मुल्क में अपने अपने दूतावास और कॉन्सलेट खोले जाने की तैयारियों को तेज़ करने पर रज़ामंदी ज़ाहिर की है। ग़ौर तलब है कि चीन की मदद से हुए समझौते में दोनों देशों ने दो महीने के अंदर अंदर अपनी एम्बैसी और कॉन्सलेट खोले जाने पर सहमति जताई थी। 

बताते चलें कि चीन में सऊदी अरब और ईरान के अधिकारियों के बीच चली चार दिन की बातचीत के बाद 11 मार्च को दोनों देशों ने कूटनीतिक रिश्ते बहाल करने का ऐलान किया था जिस ने दुनिया को चौंका दिया था। बीजिंग की मदद से रियाज़ और तेहरान के रिश्ते बहाल होने को जानकार लोगों ने चीन के मुक़ाबले अमेरिका समेत पश्चिमी देशों की कूटनीतिक हार बताया था।