AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शनिवार

25 मार्च 2023

9:59:10 am
1353989

सीरिया में अमरीका के आतंकी अड्डों पर मिसाइल हमले।

सीरिया में अमेरिका के ग़ैर क़ानूनी सैन्य अड्डों पर हो रहेलगात्र हमलों की तादाद बढ़ती जा रही है जो यह बताने के लिए काफी है कि सीरिया में कोई भी अमेरिका की मौजूदगी से खुश नहीं है।

सीरिया में अमेरिका के ग़ैर क़ानूनी सैन्य अड्डों पर हो रहेलगात्र हमलों की तादाद बढ़ती जा रही है जो यह बताने के लिए काफी है कि सीरिया में कोई भी अमेरिका की मौजूदगी से खुश नहीं है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ पूर्वोत्तर सीरिया के दैरुज़्ज़ोर में अमेरिका के आतंकी अड्डों को निशाना बनाकर कम से कम 20 मिसाइल दाग़े गए जिस में अमेरिका के कई सैनिकों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। 

दैरुज़्ज़ोर के अल उमर आयल फील्ड और कोनिको गैस मैदान में मौजूद अमेरिका के दो आतंकी अड्डों पर कम से कम 20 रॉकेट्स दाग़े गए। अमेरिकी अड्डों पर हुए इन ताबड़तोड़ हमलों में मरे गए अमेरिकी फौजियों की संख्या के बारे में तो मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी गई लेकिन फॉक्स न्यूज़ ने कहा है कि इन हमलों में घायल हुए अमेरिकी फौजियों की हालत चिंताजनक है। 

अमेरिका के आतंकी अड्डों पर मिसाइल हमलों के बाद कोनिको के पूरे आसमान में अमेरिकी हेलीकॉप्टर उड़ान भरते रहे। वहीँ अल जज़ीरा से बात करते हुए अमेरिकन आर्मी के एक सीनियर ऑफिसर ने कहा कि पूर्वी सीरिया में भी अमेरिकी सेना के ठिकाने पर 8 रॉकेट्स दाग़े गए हैं। 

नाम गुप्त रखने की शर्त पर इस अमेरिकी सैन्याधिकारी ने कहा कि हम इन हमलों के कारण हुए नुकसान का अंदाज़ा लगा रहे हैं। 

ग़ौर तलब है कि अमेरिकी अड्डों पर यह हमले उस समय हो रहे हैं जब हाल ही में दैरुज़्ज़ोर में अमेरिकी सेना की एयर स्ट्राइक को लेकर विरोधाभासी ख़बरें चल रही हैं। 

अमेरिकी अड्डों पर होने वाले हमलों को लेकर फॉक्स न्यूज़ ने कहा कि इन हमलों में मारे जाने वाले सैनिकों को लेकर अभी तक मीडिया को कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन कई सैनिक घायल हुए हैं जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। फॉक्स न्यूज़ ने कहा है कि अमेरिकी सेना हं हमलों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की योजना बना रही है।