AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
मंगलवार

14 मार्च 2023

5:48:45 pm
1352234

सऊदी अरब ने इस्राईली डेलिगेशन को वीज़ा देने से किया इंकार

सऊदी अरब के अल अला गाँव में कल से शुरू हुए इस प्रोग्राम में 32 देशों के लोग हिस्सा ले रहे हैं। इस्राईली दल को भी इस समारोह में हिस्सा लेना था और यूनाइटेड नेशंस ने सऊदी अरब से अपील की थी कि रियाज़ इस्राईली दल के लिए वीज़ा जारी करे लेकिन सऊदी अरब ने संयुक्त राष्ट्र की अपील पर कोई ध्यान नहीं दिया।

ईरान के साथ 7 साल से रिश्तो पर जमी बर्फ पिघलने के साथ ही सऊदी अरब के रवैये में बदलाव नज़र आने लगा है। 

लेकिन सवाल अपनी जगह है कि यह कोई मजबूरी है या आले सऊद सच में बदलने लगे हैं ?

सऊदी अरब में संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से टूरिज्म सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है जिसमे ज़ायोनी देश के डेलिगेशन को भी हिस्सा लेना था और सऊदी अरब की ओर से उन्हें वीज़ा जारी करने की बात भी कही गयी थी लेकिन अब सऊदी अरब ने ज़ायोनी डेलिगेशन को वीज़ा देने से मना कर दिया है और इस समारोह मे ज़ायोनियों को हिस्सा लेने से मना कर दिया गया है। 

ज़ायोनी समाचार पत्र यदीऊत अहारनूत ने खबर देते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने इस्राएल सरकार के एक डेलिगेशन को सऊदी अरब में जारी टूरिज़्म सेरेमनी में हिस्सा लेने की दावत दी थी लेकिन अब सऊदी अरब ने इस डेलिगेशन को वीज़ा देने से मना कर दिया है। 

संयुक्त राष्ट्र से जुड़े वर्ल्ड टूरिज्म आर्गेनाइजेशन ने इस्राईल सरकार के अधिकारियों और मक़बूज़ा फिलिस्तीन के अल जलील इलाक़े के कफर कामा गाँव के कुछ लोगों को इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने की दावत दी थी लेकिन अब सऊदी अरब ने इस्राईली दल को सऊदी अरब का वीज़ा देने से इंकार कर दिया है। 

बता दें कि वर्ल्ड टूरिज्म आर्गेनाइजेशन ने कफर कामा को इस साल उन 32 इलाक़ों में चुना है जिन्हे टूरिज़्म विलेज के लिए आइडियल माना गया है। 

सऊदी अरब के अल अला गाँव में कल से शुरू हुए इस प्रोग्राम में 32 देशों के लोग हिस्सा ले रहे हैं। इस्राईली दल को भी इस समारोह में हिस्सा लेना था और यूनाइटेड नेशंस ने सऊदी अरब से अपील की थी कि रियाज़ इस्राईली दल के लिए वीज़ा जारी करे लेकिन सऊदी अरब ने संयुक्त राष्ट्र की अपील पर कोई ध्यान नहीं दिया। 

ग़ौर तलब है कि इस्राईल की सत्ता में नेतन्याहू की वापसी के साथ ही फिलिस्तीन में तनाव चरम पर है और इस साल अब तक 80 से ज़्यादा फिलिस्तनी लोग ज़ायोनी सेना के हाथों मारे गए हैं। सऊदी अरब के साथ इस्राईल के रिश्तों पर सबसे करारा प्रहार हाल ही में चीन की पहल पर तेहरान रियाज़ रिश्तों की बहाली से हुआ है। 

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च के शुरू में ही इस्राईली प्रतिनिधिमंडल को वीजा नहीं मिलने पर तल अवीव ने चिंता जताई थी। ज़ायोनी विदेश मंत्रालय ने भी विश्व पर्यटन संगठन को एक पत्र भेजा ताकि संयुक्त राष्ट्र के इस संगठन के ज़रिये से वीजा हासिल करने में कामयाब हो सके। लेकिन UNO की अपील के बाद भी इस्राईल को अपने मक़सद में नाकामी मिली।