AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
सोमवार

27 फ़रवरी 2023

1:33:54 pm
1349422

बश्शार असद से मुलाक़ात करने पहुंचे अरब देशों के पार्लियामेंट स्पीकर्स

अरब देशों की पार्लियामेंट के स्पीकर्स ने 12 साल बाद ऐतिहासिक क़दम उठाते हुए सीरिया की यात्रा की। इराक पार्लियामेंट के स्पीकर और अरब पार्लियामेंट यूनियन के प्रमुख मोहम्मद अल हलबूसी के नेतृत्व में अरब देशों की पार्लियामेंट्स के स्पीकर दमिश्क़ पहुंचे जहाँ उन्होंने राष्ट्रपति बश्शार असद से मुलाक़ात की।

साम्राज्यवादी शक्तियों के खिलाफ पिछले 12 वर्ष से जंग कर रहे सीरिया ने आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में निर्णायक जीत के साथ ही राजनैतिक मोर्चे पर भी अपनी मज़बूत उपस्थिति दर्ज कराई है और इसका सबसे जीता जागता सुबूत अरब देखों का फिर से दमिश्क़ की तरफ पलटना है।

पहले UAE और अब सऊदी अरब दमिश्क़ रिश्तों पर जमी बर्फ पिघलने के साथ ही अब 12 साल के बाद अरब पार्लियामेंट्री यूनियन के दल दमिश्क़ पहुंचे जहाँ उन्होंने राष्ट्रपति बश्शार असद से मुलाकात की।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अरब देशों की पार्लियामेंट के स्पीकर्स ने 12 साल बाद ऐतिहासिक क़दम उठाते हुए सीरिया की यात्रा की। इराक पार्लियामेंट के स्पीकर और अरब पार्लियामेंट यूनियन के प्रमुख मोहम्मद अल हलबूसी के नेतृत्व में अरब देशों की पार्लियामेंट्स के स्पीकर दमिश्क़ पहुंचे जहाँ उन्होंने राष्ट्रपति बश्शार असद से मुलाक़ात की।

इराक की आधिकारिक न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार इस सफर का सबसे अहम् मक़सद ज़लज़ला पीड़ित सीरियन जनता के साथ हमदर्दी का इज़हार करना है।  अरब जगत साफ़ संदेश देना चाहता है कि हम सीरियन जनता के साथ खड़े हैं।  बताया जा रहा है कि इस बैठक में पार्लियामेंट स्पीकर्स यूनियन ने कहा है कि हम अरब जगत में सीरिया की वापसी के समर्थक है।

मिस्र पार्लियामेंट के स्पीकर हनफ़ी जेबाली ने कहा कि अरब जगत मिस्र के साथ है और जल्द ही सीरिया अरब लीग में अपना पुराना मर्तबा फिर से हासिल करेगा। बताते चलें कि मिस्र के विदेश मंत्री भी अपनी सीरिया और तुर्की यात्रा के लये जल्द ही दमिश्क़ पहुँचने वाले हैं।

मोहम्मद अल हलाबूसी ने देशक पहुँचने से कुछ देर पहले ही अरब जगत को खबरदार करते हुए कहा था कि अरब दुनिया को सीरिया को लेकर जल्द ही फैसला करना होगा। अरब लीग में दमिश्क़ की वापसी को लेकर अरब देशों को जल्द ही फैसला करना चाहिए।

ग़ौर तलब है कि क़तर , कुवैत और मोरक्को ने अरब स्पीकर्स यूनियन के सदस्यों की दमिश्क़ यात्रा से खुद को अलग रहा और अपने स्पीकर्स को सीरिया जाने की अनुमति नहीं दी।