AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शनिवार

25 फ़रवरी 2023

11:44:25 am
1348852

सीरिया और तुर्की में तबाही का मंज़र, 50000 से ज़्यादा लोगों की मौत

बीते दिनों तुर्की और सीरिया में आए महाविनाशकारी भूकंप में मरने वालों की कुल संख्या 50 हजार हो गई है. यहां 5,20,000 अपार्टमेंट्स समेत 1,60,000 इमारतें तेज भूकंप से ढह गई थीं.

तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी ज़लज़ले को लगभग 20 दिन गुज़र गए हैं लेकिन हर गुज़रते दिन के साथ इस हादसे के ज़ख्म और गहरे होते जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ सीरिया और तुर्की में इस ज़लज़ले के कारण मरने वाले लोगों की तादाद 50 हज़ार से ज़्यादा हो गई है।

तुर्की की हादसात और दुर्घटना मैनेजमेंट एजेंसी [AFAD] की रिपोर्ट के अनुसार तुर्की के दक्षिण में आए इस विनाशकारी ज़लज़ले के कारण अब तक मरने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 44 हज़ार 218 हो गई है वहीँ सीरिया में फैली भारी तबाही और मौत के आंकड़ों को जारी करते हुए एक जर्मन न्यूज़ एजेंसी ने कहा है कि सीरिया में ज़लज़ले में मरने वाले लोगों की तादाद भी बढ़कर 5 हज़ार 900 से ज़्यादा हो गई है।

तुर्की में ज़लज़ले के क़हर के बारे में बात करते हुए AFAD ने कहा कि ज़लज़ले के बाद अब तक देश में भूकंप के 9,136 झटके महसूस किये गए है।

सीरिया में ज़लज़ले की भारी तबाही पर बात करते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ ने कहा है कि उत्तरी सीरिया में आए ज़लज़ले के कारण कम से कम 8,8 मिलियन लोग बुरी तरह प्रभावित होंगे।

बीते दिनों तुर्की और सीरिया में आए महाविनाशकारी भूकंप में मरने वालों की कुल संख्या 50 हजार हो गई है. यहां  5,20,000 अपार्टमेंट्स समेत 1,60,000 इमारतें तेज भूकंप से ढह गई थीं.  गौरतलब है कि  6 फरवरी को तुर्की और सीरिया में भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए थे. पहला झटका 4 बजकर 17 मिनट पर आया जिसकी शिद्दत 7.8 मैग्नीट्यूड थी।