AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
मंगलवार

21 फ़रवरी 2023

10:50:49 am
1347957

ओमान यात्रा पर मस्क़त पहुंचे बश्शार असद, सुल्तान हैसम इन तारिक़ से की मुलाक़ात

सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद अपने ओमान की आधिकारिक यात्रा पर मस्क़त पहुँचे इस मुलाक़ात में दोनों नेताओं ने आपसी रिश्तों और अलग अलग मैदानों मेमिलकर काम करने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया। बश्शार असद ने दमिश्क़ और मस्क़त के बीच सहयोग बढ़ाने की अहमियत पर ज़ोर देते हुए कहा कि दोनों देशों के रिश्तों की बुनियाद आपसी यक़ीन और एक दूसरे पर ऐतेमाद है।

सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद सोमवार को अपनी आधिकारिक यात्रा पर ओमान पहुंचे जहाँ उन्होंने मस्क़त में सुल्तान हैसम बिन तारिक़ के साथ खुसूसी मुलाक़ात की।

सीरिया के राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी किये गए एक बयान के मुताबिक़ राष्ट्रपति बश्शार असद अपने ओमान की आधिकारिक यात्रा पर मस्क़त पहुँच गए हैं जहाँ एयरपोर्ट पर उनके इस्तक़बाल के लिए ओमान के सुल्तान हैसम बिन तारिक़ मौजूद थे।

राष्ट्रपति असद और सुलतान की मुलाक़ात के वक़्त दोनों देशों का डेलिगेशन भी साथ था।  सुलतान ने बैठक के शुरू में ही सीरिया में आए विनाशकारी ज़लज़ले पर शोक जताते हुए सीरिया की जनता के लिए हमदर्दी और दुःख का इज़हार किया। सुलतान हैसम बिन तारिक़ ने कहा कि हम ज़लज़ला पीड़ितों को इस दुःख से लड़ने में उनकी मदद करता रहेगा हम समझ सकते हैं कि आज सीरिया और वहां के लोग किस दर्द से गुज़र रहे हैं।

बश्शार असद ने भी आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में ओमान की ओर से दमिश्क़ सरकार के सर्थन और सीरियन जनता के साथ खड़े रहने पर सुलतान का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि ज़लज़ला पीड़ितों की मदद के लिए ओमान सल्तनत और इस देश की जनता की तरफ से मिलने वाली मदद का सीरिया शुक्रिया अदा करता है हम अपने साथ इस हमदर्दी और मदद को कभी नहीं भूलेंगे।

इस मुलाक़ात में दोनों नेताओं ने आपसी रिश्तों और अलग अलग मैदानों मेमिलकर काम करने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया।  बश्शार असद ने दमिश्क़ और मस्क़त के बीच सहयोग बढ़ाने की अहमियत पर ज़ोर देते हुए कहा कि दोनों देशों के रिश्तों की बुनियाद आपसी यक़ीन और एक दूसरे पर ऐतेमाद है।

सुल्तान हैसम और असद ने इलाक़ाई मुद्दों और दुनिया के हालात पर चर्चा करते हुए कहा कि आज मिडिल ईस्ट को स्थायी शांति और सुकून की ज़रूरत है।  असद ने कहा कि मिडिल ईस्ट के तनाव भरे हालात में भी ओमान ने अपनी नीतियों में संतुलन बनाए रखा है और हम ऐसे हालात में ओमान की भूमिका को और बढ़ते हुए देखना चाहते हैं।

हैसम बिन सुलतान ने भी सीरिया की अहमियत को ब्यान करते हुए कहा कि सीरिया हमारा अरब भाई है और हम चाहते हैं कि जल्द ही उसके दूसरे अरब देशों से भी अच्छे रिश्ते बहाल हों।

कहा जा रहा है कि असद की सीरिया वापसी से पहले भी दोनों देशों के डेलिगेशन के बीच बंद कमरे में एक मीटिंग हुई जिसके बारे में मीडिया में कोई तफ्सील नहीं दी गई है।