AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शुक्रवार

17 फ़रवरी 2023

2:46:49 pm
1346944

संयुक्त राष्ट्र के ड्रामे पर सीरिया की जनता में ग़ुस्सा, मदद के नाम पर सिर्फ 15 ट्रक सामान

अमेरिका और सम्राज्यवाद के हाथों की कठपुतली संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरेश ने सीरिया की मदद के लिए बयान बाज़ी तो खूब की लेकिन ज़मीनी सच्चाई ऐसी है कि मानवता शर्म से मुंह छुपा ले।

संयुक्त राष्ट्र संघ सीरिया में ज़लज़ला पीड़ितों के साथ भी भेदभाव और नाटक करने की अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है। अमेरिका और सम्राज्यवाद के हाथों की कठपुतली संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरेश ने सीरिया की मदद के लिए बयान बाज़ी तो खूब की लेकिन ज़मीनी सच्चाई ऐसी है कि मानवता शर्म से मुंह छुपा ले।

संयुक्त राष्ट्र की ओर से मदद के नाम पर सीरिया भेजी गई रहत सामग्री का सीरिया की जनता में मज़ाक़ बनाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर हाथों में प्लेकार्ड लिए एक बच्चे की तस्वीर इन दिनों जमकर वायरल हो रही है जिस पर लिखा है कि आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में तबाह हो चुके दैरुज़्ज़ोर के कुछ क़बीलों ने संयुक्त राष्ट्र से कई गुना ज़्यादा मदद कर दी।

सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि सीरिया के इस बच्चे ने हाथों में एक कार्ड लिया हुआ है इस कार्ड पर लिखा है कि दैरुज़्ज़ोर के क़बीलों ने देश के ज़लज़ला पीड़ित उत्तर-पश्चिमी इलाक़ों में 76 सहायता ट्रक भेजे, जबकि संयुक्त राष्ट्र ने केवल 15 ट्रक भेजे। मैं संयुक्त राष्ट्र की जनरल असेंबली से अपील करता हूँ कि एंटोनियो गुटेरेश की जगह मेरे दादा हुसैन को संयुक्त राष्ट्र का जनरल सेक्रेटरी बना दिया जाए।

बता दें कि बुधवार की रात सीरियन मीडिया ने खबर देते हुए कहा था कि उत्तर पश्चिमी सीरिया में ज़लज़ला पीड़ितों की मदद के लिए दैरुज़्ज़ोर के क़बीलों ने इमदाद सामान से लड़ी हुई खेप भेजी हैं जिसमे बड़ी तादाद में तंबू, दवाएं और खाने पीने का सामन शामिल है।

ग़ौर तलब है कि हाल ही में मानवाधिकार मामलों में संयुक्त राष्ट्र महासचिव के सलाहकार मार्टिन ग्रिफिथ्स ने सीरिया में 78 की शिद्दत से आए ज़लज़ले में भारी जानी माली नुकसान के एतेराफ के साथ ही क़ुबूल किया था कि संयुक्त राष्ट्र संघ ज़लज़ले से पीड़ित होने वाले वाले सीरियन लोगों की मदद करने में नाकाम रहा है।