AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
मंगलवार

31 जनवरी 2023

4:17:30 pm
1342741

इमाम ख़ुमैनी की निष्ठा तथा ईरानी जनता की वफादारी का परिणाम है इस्लामी क्रांतिः रईसी

ईरान के राष्ट्रपति ने कहा है कि जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप इस्लामी क्रांति, आगे की ओर बढ़ रही है।

सैयद इब्राहीम रईसी ने कहा कि स्वर्गीय इमाम ख़ुमैनी का ईरानी जनता पर पूरा भरोसा था।  राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी मंगलवार को अपने मंत्रीमण्डी के साथ स्वर्गीय इमाम ख़ुमैनी के मज़ार पर पहुंचे। 

उन्होंने कहा कि इस्लामी क्रांति, स्वर्गीय इमाम ख़ुमैनी की निष्ठा तथा ईरानी जनता की वफादारी का परिणाम है।  राष्ट्रपति का कहना था कि क्रांति के चार दशक तक शत्रुओं के षडयंत्रों बावजूद ईरान की इस्लामी क्रांति न केवल यह कि कमज़ोर नहीं हुई बल्कि यह पहले से अधिक मज़बूत हुई है।  इब्राहीम रईसी ने आगे कहा कि सरकार भी व्यवस्था की स्ट्रैटेजि, वरिष्ठ नेता के मार्गदर्शन तथा जनता की सेवा के मार्ग पर अग्रसर है।  उन्होंने कहा कि इस तरह से हम क्रांति के शत्रुओं को निराश कर सकते हैं।

ईरान में कल बुधवार से स्वतंत्रता प्रभात का दशक आरंभ हो रहा है।  44 साल पहले इसी दिन स्वर्गीय इमाम ख़ुमैनी के नेतृत्व में ईरान में इस्लामी क्रांति सफल हुई थी।  स्वर्गीय इमाम ख़ुमैनी 15 वर्षों के निष्कासन के बाद जब ईरान वापस पहुंचे तो ईरान की जनता ने इस दिन उनका भव्य स्वागत किया था। 

स्वर्गीय इमाम ख़ुमैनी के देश में पहुंचने के दस दिनों के बाद 11 फरवरी 1979 को ईरान की इस्लामी क्रांति सफल हई थी।  यही कारण है कि 1 फरवरी से 11 फरवरी के बीच के दस दिनों को ईरान में स्वतंत्रता प्रभात का दशक आरंभ होता है।  इस दौरान ईरान की जनता बड़े हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित करती है।

342/