AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
रविवार

13 मार्च 2022

1:28:30 pm
1238788

अरबिल में इस्राईली ठिकाने पर मिसाइल हमले के बाद, आईआरजीसी की इस्राईल को कड़ी चेतावनी

ईरान की इस्लामी क्रांति सेना आईआरजीसी ने इराक़ी कुर्दिस्तान के अर्बिल स्थित इस्राईली ठिकाने पर जवाबी मिसाइल हमले के बाद, इस्राईल को कड़ी चेतावनी दी है।

रविवार को एक बयान जारी करके आईआरजीसी ने कहा है कि यह हमला, सोमवार को दमिश्क़ पर किए गए इस्राईल के हवाई हमले के जवाब में किया गया है, जिसमें आईआरजीसी के दो अधिकारियों की मौत हो गई थी।

बयान में कहा गया है कि ज़ायोनी शासन के हालिया अपराधों के जवाब में आईआरजीसी ने सटीक मारक क्षमता वाले मिसाइलों से ज़ायोनी शासन के शैतानी और जासूसी के केन्द्र को निशाना बनाया गया है।

ग़ौरतलब है कि अर्बिल स्थित इस्राईली जासूसी एजेंसी मोसाद के अड्डे पर कई बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला हुआ है, जिसमें कई ज़ायोनियों के मारे जानी की ख़बर है।

इराक़ के साबेरीन न्यूज़ चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक़, रविवार को अर्बिल में मोसाद के दो केन्द्रों को पर कई बैलिस्टिक मिसाइल दाग़े गए थे।

वहीं अल-मयादीन टीवी चैनल का कहना है कि अर्बिल के मसिफ़ सलाहुद्दीन इलाक़े में स्थित मोसाद का एक केन्द्र हमले में पूरी तरह से नष्ट हो चुका है।

आईआरजीसी के बयान में चेतावनी दी गई है कि एक बार फिर हम ज़ायोनी अपराधियों को सचेत करते हैं कि अगर उन्होंने फिर से कोई अपराध किया तो उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।