AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
सोमवार

29 नवंबर 2021

5:02:31 pm
1203472

क्या होगा जब एक साथ सैकड़ों दाइशी किसी जगह पर पहुंचेंगे?

द सीरियन डिमोक्रेटिक फोर्सेज़ ने सैकड़ों दाइशी आतंकवादियों को स्वतंत्र करने का फैसला किया है।

द सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज़ के निकटवर्ती सूत्रों ने सूचना दी है कि यह कुर्द अर्धसैनिक जल्द ही सैकड़ों दाइशी आतंकियों को जेलों से आज़ाद करने जा रहे हैं।

इन सूत्रों का कहना है कि द सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज़ कम से कम 700 दाइशी आतंकियों को स्वतंत्र करने वाली है।  यह दाइश के वे आतंकी हैं जिनको 2014 से 2021 के बीच द सीरियन डेमेक्रेटिक फोर्सेज़ ने गरिफ़्तार किया है।

द सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज़ का दावा है कि जिन दाइशी आतंकवादियों को छोड़ा जा रहा है उनपर किसी प्रकार का अपराध सिद्ध नहीं हो पाया है।

अभीतक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि द सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज़ के पास दाइश के कितने आंतकी बंदीगृहों में हैं किंतु एक अनुमान के हिसाब से उनकी संख्या 12 हज़ार हो सकती है जिनका संबन्ध 54 देशों से है।

उल्लेखनीय है कि कुर्दों की द सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज़ अमरीका के समर्थन से उत्तरी और पूर्वोत्तरी सीरिया में सक्रिय है।  उसको तुर्की की सेना का भी आशीर्वाद प्राप्त है।  यह लोग इस क्षेत्र काे तेल को स्थानीय लोगों की इच्छा के विपरीत निकाल कर ले जा रहे हैं जिसका स्थानीय लोग विरोध करते हैं।

सीरिया की सरकार बारंबार अपनी भूमि के भीतर द सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज़ की उपस्थिति का विरोध करती आई है।  अमरीका के अंडर में होने के कारण अभी तक वे पूरी आज़ादी के साथ अवैध ढंग से उत्तरी सीरिया के संसाधनों का दोहन कर रहे हैं।