20 नवंबर 2021 - 18:23
यमन ने आरामको सहित सऊदी अरब में 14 ठिकानों पर ड्रोन हमले किये

यमन की सेना ने सऊदी अरब के भीतर आरामको सहित 14 जगहों पर ड्रोन से हमले किये।

यमन की सेना के प्रवक्ता ने बताया है कि आज सऊदी अरब के भीतर आरामको रिफाइनरी, मलिक ख़ालिक छावनी, मलिक अब्दुल्लाह अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे सहित 14 जगहों पर ड्रोन से हमले किये।

तसनीम न्यूज़ के अनुसार यहया सरी ने एक बयान जारी करके बताया कि यमनी राष्ट्र के विरुद्ध सऊदी अरब के बढ़ते हमलों के जवाब में यह कार्यवाही की गई।

यमन की सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सऊदी अरब पर हमलों में समाद-3 टाइप के ड्रोन का प्रयोग किया गया।  इस बयान के अनुसार जद्दा के मलिक अब्दुल्लाह हवाई अड्डे और आरामको रिफाइनरी को समाद-2 ड्रोन से लक्ष्य बनाया गया।

यहया सरी ने बताया कि अबहा हवाई अड्डे पर एक सैन्य लक्ष्य को टारगेट किया गया।  इसके अतिरिक्त पांच, क़ासिफ़-2k ड्रोन से अबहा, जीज़ान और नजरान में कुछ लक्ष्यों को भेदा गया।  यमन की सेना का कहना है कि वह आक्रमणकारियों के विरुद्ध नए हमले करने के लिए तैयार है।

याद रहे कि अभी हाल ही में सऊदी गठबंधन ने यमन के विरुद्ध अपने हमले तेज़ कर दिये हैं जिनमें व्यापक स्तर पर आम नागरिक प्रभावित हुए हैं।