AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शनिवार

9 अक्तूबर 2021

6:12:52 pm
1187223

विदेशमंत्री ने दमिश्क़ पहुंचने पर कहा कि ईरान और सीरिया के संबंध स्ट्रैटेजिक हैं" विदेशमंत्री

ईरान के विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने दमिश्क में अपने सीरियाई समकक्ष से मुलाकात में कहा है कि सीरिया ईरान के परमाणु मामले का समर्थन और अमेरिकी कार्यवाहियों की भर्त्सना करता है।

समाचार एजेन्सी तसनीम की रिपोर्ट के अनुसार सीरिया के विदेशमंत्री फ़ैसल मिक़दाद ने अपने ईरानी समकक्ष हुसैन अमीर अब्दुलाहियान के दमिश्क आगमन के आरंभ में ही कहा कि हम ईरान के परमाणु कार्यक्रम और क्षेत्र के दूसरे विषयों के बारे में अमेरिका की समस्त कार्यवाहियों की भर्त्सना करते हैं।

सीरिया के विदेशमंत्री ने अपने ईरानी समकक्ष की दमिश्क यात्रा के बारे में कहा कि यह यात्रा बहुत महत्वपूर्ण है और हमें आशा है कि यह यात्रा दोबारा होगी और परमाणु मामले के संबंध में ईरानी अधिकारी जो प्रयास कर रहे हैं हम उसका समर्थन करते हैं।

ईरान के विदेशमंत्री ने भी इस मुलाकात के आरंभ में ही कहा कि सीरिया के साथ हमारे संबंध स्ट्रैटेजिक हैं और हम द्विपक्षीय संबंधों के विस्तार की दिशा में प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीरिया विकास और प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है और ईरान सीरिया के साथ है जिस तरह वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सीरिया के साथ है।

ज्ञात रहे कि ईरान के विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान एक प्रतिनिधिमंडल के साथ सीरिया की राजधानी दमिश्क पहुंचे हैं। ईरानी विदेशमंत्री मॉस्को से लेबनान गये थे जहां से वह सीरिया पहुंचे हैं। लेबनान में विदेशमंत्री ने अपने लेबनानी समकक्ष, लेबनान के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन के महासचिव से अलग- अलग भेंटवार्तायें की थी।