15 जून 2018 - 19:47
वर्ल्ड कप फ़ुटबॉल मैदान में ईरान की सफ़लता

रूस में विश्व फ़ुटबॉल मुक़ाबले के पहले मैच में ही रूस ने सऊदी अरब को 5 गोल से हरा दिया था

अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबना : प्राप्त सूत्रों के अनुसार इस्लामी रिपब्लिक ईरान की फु़टबॉल टीम ने रूस में होने वाले वर्ल्ड कप मुकाबले में आज रात अपनी सफ़लता दर्ज करते हुए मोरक्को की टीम को एक गोल से हरा कर सफ़लता प्राप्त की है।
 इससे पहले रूस में होने वाले फु़टबॉल कप के दूसरे दिन पहले मैच में यूरुग्वे ने मिस्र को 1-0 रन से हरा दिया।
ज्ञात रहे कि कल रूस में विश्व फ़ुटबॉल मुक़ाबले के पहले मैच में ही रूस ने सऊदी अरब को 5 गोल से हरा दिया था।