24 मार्च 2018 - 18:21
मिस्र के इस्कंदरिया क्षेत्र में कार बम धमाका

यह धमाका एक सिक्योरिटी संस्था के समीप हुआ जिसमें अब तक 2 लोगों के मारे जाने और 3 लोगों के घायल होने का समाचार है।

 अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबनाः प्राप्त सूत्रों के अनुसार मिस्र के मशहूर शहर इस्कंदरिया में मास्कर रोड पर एक कार बम धमाका हुआ है ।
सूत्रों के अनुसार यह धमाका एक सिक्योरिटी संस्था के समीप हुआ जिसमें अब तक 2 लोगों के मारे जाने और 3 लोगों के घायल होने का समाचार है।