अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: मिस्र की राजधानी क़ाहेरा में चर्च और शॉपिंग सेंटर पर होने वाले आतंकी हमलों में 12 लोग हताहत और अनेक घायल हो गए।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आईएस (दाएश) आतंकी गुट ने जुमे के दिन क़ाहेरा में ईसाइयों के चर्च पर हमले की ज़िम्मेदारी कुबूल कर ली है।
चर्च से इबादत करके निकलने वालों पर आतंकियों ने आंधाधुंध फ़ायरिंग शुरू कर दी मोक़े पर मौजूद सिक्योरिटी फ़ोर्स और आतंकियों के बीच फ़ायरिंग हुई जिसमें एक आतंकी की मृत्यु हो गई जबकि दूसरा घायल अवस्था में फ़रार हो गया। बाद में उसे भी गिरफ़्तार कर लिया गया।
30 दिसंबर 2017 - 12:56
समाचार कोड: 874927

मिस्र की राजधानी क़ाहेरा में चर्च और शॉपिंग सेंटर पर होने वाले आतंकी हमलों में 12 लोग हताहत और अनेक घायल हो गए।