अहलेबैत (अ) समाचार एजेंसी. अबना। ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के वहशियाना हमलों के कारण जहां अन्य दसियों बच्चे बचपन में ही अपनी जान खो बैठें हैं वहीं एक पांच महीने की छोटी बच्ची भी ज़ायोनी बर्बरता के नतीजे में शहीद हो गई है।
दक्षिण ग़ज़्ज़ा में फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविरों में ज़ायोनी हमले के कारण यह पांच महीने की बच्ची शहीद हो गई।
गौरतलब है कि इस्राईली प्रधानमंत्री नेतनयाहू के आदेश के बाद ग़ज़्ज़ा पर ज़मीनी हमले के लिये इस्राईली टैंकों ने ग़ज़्ज़ा में प्रवेश किया है और कई फिलिस्तीनियों को शहीद कर दिया है। पिछले 11 दिनों की बर्बरता में अबतक 260 फिलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं।
17 जुलाई 2014 - 18:41
समाचार कोड: 624787

ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के वहशियाना हमलों के कारण जहां अन्य दसियों बच्चे बचपन में ही अपनी जान खो बैठें हैं वहीं एक पांच महीने की छोटी बच्ची भी ज़ायोनी बर्बरता के नतीजे में शहीद हो गई है।