2 जून 2014 - 18:22

सीरिया के उत्तरी शहर हलब में यूरोप, अमरीका व सऊदी समर्थित आतंकवादियों की ओर से गोलाबारी में कम से कम 27 लोग मारे गए हैं।

सीरिया के उत्तरी शहर हलब में यूरोप, अमरीका व सऊदी समर्थित आतंकवादियों की ओर से गोलाबारी में कम से कम 27 लोग मारे गए हैं। सोमवार को हलब के अलजमीलिया, अलमेरीदियान और सअदल्लाह अलजबीरी इलाक़ों पर आतंकवादियों ने 50 से ज़्यादा गोले फेंके जिसमें 80 से ज़्यादा लोग ज़ख़्मी भी हुए।
पिछले तीन दिनों में हलब पर आतंकवादियों के हमले में मरने वालों की संख्या 50 तक पहुंच गई है। शनिवार को आतंकवादियों ने हलब के कई इलाक़ों पर चालीस मार्टर गोले फ़ायर किए थे जिसमें 20 लोग मारे गए थे। सीरिया में तीन जून को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के मद्देनज़र तकफ़ीरी आतंकवदियों ने कई शहरों व क़स्बों पर हमले तेज़ कर दिए हैं।

टैग्स