ज़ायोनी सरकार सीरिया में लगातार हथियारबंद आतंकवादियों का समर्थन कर रही है। ज़ायोनी सरकार के रेडियो नें आज कहा है कि ज़ायोनी फ़ौज सीरिया में अपनी पूरी ताक़त लगाकर आतंकवादियों की हर तरह से मदद और समर्थन कर रही है। ज़ायोनी सरकार नें ऐसी फ़ोटो भी पेश की हैं जिनमें हथियारबंद आतंकवादी सीरिया में मीज़ाइल उठा रहे हैं। इससे पहले पश्चिमी सूत्रों नें सीरिया में आतंकवादियों को विभिन्न अत्याधुनिक हथियार उपलब्ध कराने के अमरीकी क़दमों के बारे में रिपोर्ट दी थी। लेबनान के अल मिनार टीवी चैनल नें भी ऐलान किया था कि ज़ायोनी फ़ौज जूलान के इलाक़े में हथियारबंद आतंकवादियों को हथियार व मदद पहुँचाने के अलावा घायल आतंकवादियों के इलाज के बहाने उन्हें विभिन्न प्रकार के दूरसंचार सम्बंधी उपकरण भी उपलब्ध करा रही है।
6 मई 2014 - 18:49
समाचार कोड: 606952

ज़ायोनी सरकार सीरिया में लगातार हथियारबंद आतंकवादियों का समर्थन कर रही है। ज़ायोनी सरकार के रेडियो नें आज कहा है कि ज़ायोनी फ़ौज सीरिया में अपनी पूरी ताक़त लगाकर आतंकवादियों की हर तरह से मदद और समर्थन कर रही है