मेह्र न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट में अमरीका और तुर्की के बीच राजनीतिक और फ़ौजी सहयोग की तरफ़ इशारा करते हुए कहा है कि सीरिया में इस्तेमाल होने वाले रासायनिक हथियार अमरीका नें तुर्की द्वारा उपलब्ध कराए थे और उसका आरोप सीरिया की सरकार पर लगा कर सीरिया के रासायनिक भण्डार को सीरिया से बाहर किया गया है। सीरिया के रासायनिक हथियारों के टेस्ट के बाद पता चला है कि सीरिया में रासायनिक हमलों में इस्तेमाल होने वाले रासायनिक हथियार एक जैसे नहीं हैं और यह हथियार अमरीका नें तुर्की द्वारा सीरिया के आतंकवादियों तक पहुँचाए थे।
जाने माने विशेषज्ञ सेलोरमन नें एक वीडियो में स्वीकार किया कि सीरिया में इस्तेमाल होने वाली सारीन गैस अमरीकी प्रदेश जार्जिया से तुर्की भेजी गई और तुर्की द्वारा उसे सीरिया में आतंकवादियों के पास पहुँचाया गया इसलिये सीरिया में रासायनिक हथियारों का प्रयोग ख़ुद अमरीका तुर्की द्वारा करवाया और अमरीका नें इस बहाने से सीरिया के ख़िलाफ़ फ़ौजी कार्यवाही करने की धमकी दी और सीरिया पर दबाव बनाकर वहाँ से रासायनिक स्टाक को बाहर करवा दिया।
14 अप्रैल 2014 - 12:08
समाचार कोड: 602398

सीरिया में इस्तेमाल होने वाले रासायनिक हथियार अमरीका नें तुर्की द्वारा उपलब्ध कराए थे और उसका आरोप सीरिया की सरकार पर लगा कर सीरिया के रासायनिक भण्डार को सीरिया से बाहर किया गया है