22 मई 2025 - 18:11
नेतन्याहू के बुरे दिन, एक के बाद एक कई झटके

जहां ज़ायोनी सुप्रीम कोर्ट ने जासूसी एजेंसी शिन बेट में दखल की कोशिश पर फटकार लगाई, ब्रिटेन से लेकर फ्रांस-इटली ने भी गज़्ज़ा मे जनसंहार को लेकर नाराजगी जताई है

मिडिल ईस्ट के कसाई के रूप मे कुख्यात और गज़्ज़ा मे पिछलेलगभग दो साल से जनसंहार कर रहे ज़ायोनी प्रधानमंत्री को पिछले 24 घंटे मे तीन से अधिक झटके लगे हैं। जहां ज़ायोनी सुप्रीम कोर्ट ने जासूसी एजेंसी शिन बेट में दखल की कोशिश पर फटकार लगाई, ब्रिटेन से लेकर फ्रांस-इटली ने भी गज़्ज़ा मे जनसंहार को लेकर नाराजगी जताई है। इन घटनाओं ने नेतन्याहू की अंतरराष्ट्रीय साख को झटका दिया है और गज़्ज़ा मे उसकी सैन्य कार्रवाइयों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। 

दूसरा बड़ा झटका नेतन्याहू को ब्रिटेन मे लगा जहां ब्रिटेन ने फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की बातचीत पर रोक लगा दी। ब्रिटिश विदेश मंत्री डेविड लैमी ने संसद में कहा कि गज़्ज़ा में ज़ायोनी सेना की कार्रवाई अब हद से ज्यादा हो चुकी है। ब्रिटेन ने वेस्ट बैंक में अवैध यहूदी बस्तियों पर नए प्रतिबंध भी लगाए हैं और ज़ायोनी राजदूत त्सिपी होतोवेली को तलब किया है। 

फ्रांस और इटली की तरफ से वेस्ट बैंक में यूरोपीय राजनयिकों की यात्रा के दौरान ज़ायोनी सेना ने गोलीबारी पर सख्त रुख सामने आया है। इस हमले मे वहाँ मौजूद एक फ्रांसीसी राजनयिक बाल-बाल बचे। फ्रांस के विदेश मंत्री ने ज़ायोनी राजदूत को तलब करने का एलान किया और इस तरह की घटना ‘अस्वीकार्य’ बताया। इटली ने भी यही रुख अपनाते हुए कहा कि वह भी इस मामले में अवैध राष्ट्र से स्पष्टीकरण मांगेगा। 

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha