गज़्ज़ा मे कत्लेआम कर रहे मक़बूज़ा फिलिस्तीन के ज़ायोनी शासक नेतन्याहू ने वाशिंगटन मे दो ज़ायोनी दूतावास कर्मचारियों की मौत के आरोप फ्रांस, ब्रिटेन और कनाडा पर थोपे हैं।
वॉशिंगटन डीसी में ज़ायोनी दूतावास के दो कर्मचारियों की हत्या के बाद नेतन्याहू की सरकार ने इसका दोष ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा पर मढ़ा है। ज़ायोनी मंत्रियों ने कहा कि इन देशों की दोहरी नीति, चुप्पी और 'फ्री फिलिस्तीन' जैसे नारों के समर्थन ने आतंक को बढ़ावा दिया है, जिसकी कीमत यहूदी खून से चुकाई जा रही है।
ज़ायोनी डायस्पोरा मामलों के मंत्री अमीचाई चिकली ने तीखा बयान देते हुए कहा कि ब्रिटेन के कीर स्टार्मर, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और कनाडा के मार्क कार्नी ने आतंकी ताकतों को हौसला दिया है। चिकली ने कहा कि इन नेताओं की दोहरी नीति और चुप्पी से नफरत को ताकत मिल रही है, और अब इसकी कीमत यहूदी खून से चुकाई जा रही है। उन्होंने फ्री फिलिस्तीन जैसे नारों को अब नफरत और यहूदी विरोध की पहचान बताया।
आपकी टिप्पणी