19 मई 2025 - 03:46
अमेरिका से समझौता हो या न हो यूरेनियम संवर्धन बंद नहीं करेगा ईरान 

सय्यद अब्बास अराक्ची ने यूरेनियम संवर्धन के संबंध में ईरान के रुख को दोहराते हुए कहा कि समझौता हो या न हो ईरान अपना परमाणु कार्यक्रम जारी रखेगा।

ईरान ने अमेरिका से अपरोक्ष बातचीत के अगले दौर से पहले अमेरिकी पक्ष की बयानबाज़ी पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि अमेरिका से समझौता हो या न हो लेकिन ईरान अपने शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम और यूरेनियम संवर्धन को बंद नहीं करेगा।  

ईरानी विदेश मंत्री सय्यद अब्बास अराक्ची ने यूरेनियम संवर्धन के संबंध में ईरान के रुख को दोहराते हुए कहा कि समझौता हो या न हो ईरान अपना परमाणु कार्यक्रम जारी रखेगा।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि ईरान के शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम से संबंधित वार्ता में अमेरिकी पक्ष की बयानबाज़ियों और हथकंडों के बावजूद ईरान अपने कार्यों और रवैया के प्रति जिम्मेदार है। इसीलिए हमारी नीति यह है कि हम सार्वजनिक रूप से सार्वजनिक स्तर पर वार्ता नहीं करते हैं, खासकर तब जब अमेरिकी रवैये में रोजाना बदलाव हो रहा हो, और उनके आधिकारिक तथा निजी बयानों में काफी अंतर हो।

उन्होंने कहा कि परमाणु अप्रसार समझौते के एक साझीदार के रूप में परमाणु कार्यक्रम के संबंध में ईरान की स्थिति बिल्कुल स्पष्ट है। ईरान ने संवर्धन का उच्च स्तर हासिल किया है, जो कई वर्षों की कड़ी मेहनत, वैज्ञानिक प्रगति और ईरानी विद्वानों के जीवन और राष्ट्र की संपत्ति के बलिदान का परिणाम है।

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha