16 मई 2025 - 17:43
फतेहपुर से नेपाल बॉर्डर तक मदरसों और मस्जिदों पर आफत

श्रावस्ती जिले में भी मस्जिदों, दरगाहों और मदरसों पर जिला प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई जारी है। सरकारी जमीन पर चल रहे मदरसों जमींदोज किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार का मदरसों, मजारों और मस्जिदों के खिलाफ बुलडोजर अभियान जारी है। राज्य के कई जिलों में लगातार मदरसों और मस्जिदों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। नेपाल बॉर्डर से सटे इलाकों में मदरसों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन हुआ है।  हापुड़ से लेकर फतेहपुर तक कई मदरसों को गिराया गया है। 

यूपी के हापुड़ जिले में मदरसों पर योगी सरकार कड़ी नजर रख रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, हापुड़ में करीब 78 गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के खिलाफ सरकार जल्द ही कोई बड़ा एक्शन ले सकती है। यानी कभी भी इन मदरसों पर बुलडोजर एक्शन हो सकता है। 

वहीं, श्रावस्ती जिले में मस्जिदों, दरगाहों और मदरसों पर जिला प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई जारी है। सरकारी जमीन पर चल रहे मदरसों जमींदोज किया जा रहा है। अब तक कई मदरसे जमींदोज किए जा चुके हैं। सीमा से सटे इलाकों में दर्जनों मदरसों को सील कर दिया गया है। कुछ दरगाहों पर भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। वहीं सिरसिया क्षेत्र के भोजपुर बिल्ली गांव में मस्जिद को भी बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया गया है। 

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha