जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को दहला दिया है। इस हमले में कम से कम 26 बेगुनाह सैलानियों की जान चली गई, वहीं, कई जख्मी भी हुए।
आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है, इसी गुस्से की आड़ मे हिंदुत्ववादी दक्षिणपंथी संगठन मुसलमानों के खिलाफ ज़हर उगल रहे हैं और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट शेयर कर रहे हैं। इसी दौरान कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
एक वीडियो में हरियाणा में एक हिंदू संगठन के लोगों ने मुस्लिम युवक की पिटाई की, तो दूसरे में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में एक कश्मीरी स्टूडेंट्स को मारने की कोशिश की गई। वहीं चंडीगढ़ मे भी कश्मीरी छात्रा के साथ भेदभाव और बुरे सुलूक की खबरें आ रही हैं।
वहीं उत्तराखंड मे हिंदू संगठन ने धमकी दी है कि अगर कश्मीरी छात्र उत्तराखंड नहीं छोड़ते हैं तो उन पर हमले किए जाएंगे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हिंदू संगठन का नेता ललित शर्मा कहता दिख रहा है कि कल से हिंदू रक्षा दल की टीम बाहर निकलेगी और जो मुस्लिम कश्मीरी मिलेगा उसका इलाज किया जाएगा।
आपकी टिप्पणी