18 अप्रैल 2025 - 19:46
यमन पर अमेरिका के बर्बर हमले, 58 शहीद 

अमेरिका हमला उस समय भी जारी रहा जब बचाव और नागरिक सुरक्षा बल आग बुझाने और पहले हमले में घायल हुए लोगों को बचाने में व्यस्त थे;

यमन के खिलाफ अमेरिका के बर्बर हमले जारी हैं। हुदैदह प्रांत में स्थित यमन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार हुदैदह के रासे ईसा तेल बंदरगाह पर आज हुए अमेरिकी हमले में शहीदों की संख्या बढ़कर 58 हो गई है जबकि 126 लोग घायल है।

यमनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि यह आंकड़ा बढ़ सकता है क्योंकि कुछ घायलों के गंभीर रूप से जलने के कारण शहीदों की संख्या बढ़ने की संभावना है।

बता दें कि अमेरिकी युद्धक विमानों ने हुदैदह प्रांत में स्थित रासे ईसा तेल बंदरगाह सहित इस क्षेत्र को चार बार निशाना बनाया। घटनास्थल से जारी तस्वीरें बताती हैं कि अतिक्रमणकारी अमेरिकी सेना के यह हमले कितने भयावह थे। जले हुए शव और घायल लोग मलबे और आग के बीच फंसे हुए हैं।

अमेरिका हमला उस समय भी जारी रहा जब बचाव और नागरिक सुरक्षा बल आग बुझाने और पहले हमले में घायल हुए लोगों को बचाने में व्यस्त थे; लेकिन अमेरिकी युद्धक विमानों ने दूसरी बार उस स्थान को निशाना बनाकर अपने अपराध को और भी घिनौना रूप दे दिया। 

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha