ग़ज़्ज़ा में लगभग दो साल से ज़ायोनी सेना की ओर से चलाये जा रहे जनसंहार के बीच इस्राईल खाद्य पदार्थ और पानी को भी हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहा है जिस कारण हज़ारों बच्चों कुपोषण का शिकार होकर ज़िन्दगी और मौत के बीच हैं।
अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, यूएन की मानवीय मामलों की एजेंसी (ओसीएचए) ने ग़ज़्ज़ा के हालात पर जानकारी देते हुए कहा है ज़ायोनी सेना ग़ज़्ज़ा में मानवीय सहायता नहीं पहुंचने दे रही जिसकी वजह से गज़्ज़ा के हालात गंभीर बने हुए हैं, इसका खास तौर पर असर बच्चों पर पड़ रहा है।
OCHA की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च में 3,696 फिलिस्तीनी बच्चों को कुपोषण की वजह से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था, जो कि फरवरी में भर्ती बच्चों की तादाद की तुलना में काफी ज्यादा है। इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि गज़्ज़ा में मानवीय मदद न पहुंचने की वजह से भोजन की भारी कमी है। सातवें हफ्ते भी जरूरी सामान गज़्ज़ा नहीं पहुंच पा रहा है।
आपकी टिप्पणी