14 अप्रैल 2025 - 17:31
मस्जिद में लगे ऐसे लाउडस्पीकर तो 3 महीने की जेल या भारी जुर्माना

सोमैया ने कहा कि वह पिछले 6 महीने से मुंबई की उन मस्जिदों पर काम कर रहे हैं जहां अवैध तौर पर लाउडस्पीकर लगाए गए हैं, शिवाजी नगर और गोविंदी इलाके की 72 मस्जिदों में.....

भाजपा राज में सुनियोजित रूप से बढ़ते इस्लामोफोबिया के बीच महाराष्ट्र में मस्जिदों को लेकर नए नियम बनाए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत लाउडस्पीकर को लेकर मुस्लिम समुदाय पर शिकंजा कसना तय माना जा रहा है। 

महाराष्ट्र की भाजपा सरकार की योजना का खुलासा करते हुए बीजेपी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है जिसके मुताबिक, अवैध तौर पर बनी मस्जिदों में अब लाउडस्पीकर की इजाजत नहीं दी जाएगी और उनकी कानूनी कंडीशन और संरचना की जांच के लिए जांच की जाएगी। 

बीजेपी के पूर्व सांसद ने साफ किया कि नियमों का उल्लंघन करने पर पहली या दूसरी बार 3 महीने की जेल की सज़ा हो सकती है। सोमैया ने कहा कि वह पिछले 6 महीने से मुंबई की उन मस्जिदों पर काम कर रहे हैं जहां अवैध तौर पर लाउडस्पीकर लगाए गए हैं।  उनके मुताबिक, शिवाजी नगर और गोविंदी इलाके की 72 मस्जिदों में करीब 500 लाउडस्पीकर लगे हैं, जिनमें से 70 फीसदी मस्जिदें अवैध तौर पर बनी हैं और इन पर लगे लाउडस्पीकर के लिए कोई इजाजत नहीं ली गई है। 

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha