18 अप्रैल 2025 - 19:20
हैरी ट्रूमैन सर्विस से आउट, यमन ने विंसन युद्धपोत पर साधा निशाना 

जनरल याह्या सरीअ ने कहा कि हमने लाल सागर में अमेरिकी जहाज़ों ट्रूमैन और विंसन के खिलाफ़ हाइब्रिड ऑपरेशन चलाया। अरब सागर में प्रवेश करने के बाद विंसन पर यह पहला हमला है।

यमन ने फिलिस्तीन के समर्थन में ज़ायोनी हितों को निशाना बनाने की अपनी मुहिम में अमेरिका के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाल सागर में हाल ही में तैनात हुए अमेरिकी युद्धपोत विंसन को हमलों का निशाना बनाया है। यमनी सशस्त्र बलों के प्रवक्ता याह्या सरीअ ने सनआ में यमनी प्रदर्शनकारियों की एक बड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि देश की मिसाइल इकाई ने एक सैन्य अभियान के दौरान, मक़बूज़ा फिलिस्तीन के तल अवीव में बेन गुरियन हवाई अड्डे के बाहरी इलाके में एक सैन्य लक्ष्य को ज़ुल्फ़िकार बैलिस्टिक मिसाइल से निशाना बनाया।"

उन्होंने कहा कि हम पिछले दो महीनों से देश के खिलाफ अमेरिकी आक्रामकता का प्रभावी ढंग से मुकाबला कर रहे हैं और लगातार हमलों का जवाब दे रहे हैं। जनरल याह्या सरीअ ने कहा कि हमने लाल सागर में अमेरिकी जहाज़ों ट्रूमैन और विंसन के खिलाफ़ हाइब्रिड ऑपरेशन चलाया। अरब सागर में प्रवेश करने के बाद विंसन पर यह पहला हमला है।

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha