केंद्र की भाजपा नीत सरकार द्वारा लाये गए विवादित वक़्फ़ क़ानून को लेकर विरोध जारी है। पूरे देश में इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। जमीयत उलमा-ए-हिंद के प्रमुख महमूद मदनी ने वक्फ संशोधन कानून को लेकर दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस विवाद को लेकर भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
जमीयत उलमा के प्रमुख ने कहा कि बीजेपी और देश में मौजूद उनके साथियों ने मीडिया के जरिए ये इम्प्रेशन दिया है कि वक्फ बोर्ड जो चाहता था करता था, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। जब स्टेट की काउंसिल बनती थी तो स्टेट बनाता था और केंद्र की बात होती थी तो केंद्र बनाता था।
वक्फ कानून को लेकर जमीयत उलमा-ए-हिंद के प्रमुख ने कहा, "यह अगर मुसलमान के खिलाफ होता और देश के लिए अच्छा होता तो सोचा जा सकता है। मगर यह ना तो यह देश के लिए अच्छा है, ना मुसलमान के लिए अच्छा है ना ही इस सोसाइटी के लिए अच्छा है। उन्होंने कहा, "इस बिल के जरिए आप बिल्डर और माफिया को फायदा पहुंचाना चाह रहे हैं।
आपकी टिप्पणी