12 अप्रैल 2025 - 16:44
पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु की तरह वक्फ एक्ट को 'खारिज' करे केरल

संगठनों ने राज्य की वामपंथी सरकार और विपक्षी दलों से एक संयुक्त प्रस्ताव पारित करने का आह्वान किया है, जिसमें यह कहा जाए कि राज्य में विवादास्पद वक्फ संशोधन अधिनियम लागू नहीं किया जाएगा।

केंद्र सरकार द्वारा पारित नए वक्फ बिल पर उठा तूफान शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बिल को लेकर पूरे देश में विरोध देखने को मिल रहा है। कई सियासी दलों ने वक्फ संशोधन एक्ट की वैधानिकता को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इसको लेकर केरल में भी भारी विरोध देखने को मिल रहा है। 

 केरल में मुस्लिम संगठनों ने राज्य की वामपंथी सरकार और विपक्षी दलों से एक संयुक्त प्रस्ताव पारित करने का आह्वान किया है, जिसमें यह कहा जाए कि राज्य में विवादास्पद वक्फ संशोधन अधिनियम लागू नहीं किया जाएगा। मुस्लिम संगठनों का कहना है कि राज्य को तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल की तर्ज पर ऐसा करना चाहिए। 

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha