11 अप्रैल 2025 - 14:53
ज़ायोनी सेना की दरिंदगी चरम पर, 7 बच्चों समेत 10 लोगों की हत्या 

इस हमले में 23 लोगों की मौत हुई थी। मरने वालों में आठ औरतें और आठ बच्चे शामिल थे। ज़ायोनी अधिकारियों ने ये कहकर पल्ला झाड़ लिया था कि बिल्डिंग में एक हमास का सीनियर अधिकारी मौजूद था

फिलिस्तीन में लगभग दो साल से जनसंहार कर रही ज़ायोनी सेना ने दरिंदगी की सारी सीमन पार कर दी हैं । गज़्ज़ा की सिविल डिफेंस एजेंसी ने जानकारी देते हुए कहा है ज़ायोनी सेना की एयरस्ट्राइक में एक परिवार के 10 लोगों की जान चली गई है।  मरने वालों में सात बच्चे शामिल हैं। यह हमला खान यूनुस में हुआ है। यह पहली बार नहीं है जब ज़ायोनी सेना ने ऐसी क्रूरता की है। सैकड़ों ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जहां मरने वालों में बच्चों की तादाद काफी ज्यादा रही है। 

इससे पहले बुधवार के को भी अतिक्रमणकारी ज़ायोनी सेना ने एक रेज़ीडेन्शियल बिल्डिंग पर हमला किया था। इस हमले में 23 लोगों की मौत हुई थी। मरने वालों में आठ औरतें और आठ बच्चे शामिल थे। ज़ायोनी अधिकारियों ने ये कहकर पल्ला झाड़ लिया था कि बिल्डिंग में एक हमास का सीनियर अधिकारी मौजूद था, हालांकि, ज़ायोनी सेना ने इस बात का खुलासा नहीं किया था कि वह कौन सा अधिकारी थी और उसका नाम क्या था । 

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha