4 अप्रैल 2025 - 18:27
चीन का पलटवार, अमेरिका पर 34% टैरिफ लगाने का ऐलान

चीन ने अमेरिका पर पलटवार करते हुए जैसे को तैसा वाली रणनीति अपनाई है। चीन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी चीजों पर 34 फीसदी एक्सट्रा टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. नई दरें 10 अप्रैल से लागू हो जाएंगे ।  

ट्रम्प के टैरिफ वॉर पर पलटवार करते हुए चीन ने अमेरिका से आने वाले सामानों पर एडिशनल 34 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। नई दरें 10 अप्रैल से लागू हो जाएंगी। 

ट्रंप ने इस हफ्ते की शुरुआत में चीन पर 54 फीसदी टैरिफ की घोषणा की थी, जिसमें पहले से लागू ड्यूटी भी शामिल हैं। अब चीन ने अमेरिका पर पलटवार करते हुए जैसे को तैसा वाली रणनीति अपनाई है। चीन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी चीजों पर 34 फीसदी एक्सट्रा टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. नई दरें 10 अप्रैल से लागू हो जाएंगे।  

चीन ने 4 अप्रैल को घोषणा की कि वह 10 अप्रैल से सभी अमेरिकी वस्तुओं पर 34 फीसदी एक्सट्रा टैरिफ बढ़ाएगा। चीनी अधिकारियों ने कहा कि वे अमेरिका और भारत से आयातित मेडिकल सीटी एक्स-रे ट्यूबों की जांच शुरू करेंगे और 2 अमेरिकी कंपनियों से पोल्ट्री प्रोडक्ट्स के आयात को रोक देंगे। 

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha